Best 100+ Shayari Collection in Hindi | Love, Sad, Attitude & Romantic Shayari

0

Best 100+ Shayari Collection in Hindi | Love, Sad, Attitude & Romantic Shayari for Every Mood

शायरी दिल की गहराइयों को छूने वाली एक अनमोल कला है। इस पोस्ट में आपको 100+ बेस्ट हिंदी शायरी मिलेगी, जिसमें लव शायरी, सैड शायरी, एटीट्यूड शायरी, रोमांटिक शायरी, मोटिवेशनल शायरी, फ्रेंडशिप शायरी और फनी शायरी शामिल हैं।

अगर आप WhatsApp Status, Instagram Reels, या किसी खास व्यक्ति को डेडिकेट करने के लिए बेस्ट शायरी ढूंढ रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए परफेक्ट है।


❤️ Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में

मोहब्बत ना होती तो गज़ल कौन ‌लिखता,
कीचड़ के फूल को कमल कौन कहता,
प्यार तो कुदरत का करिश्मा है,
वरना लाश के घर को ताजमहल कौन कहता ।।
__________________________________
राह चलते हुए अक्सर ये गुमां होता है...
वो नज़र छुपा के मुझे देख रहा हो जैसे.,,,
🙈🥰😍
__________________________________
इतने बेसुध है हम,
    अपनी ही गलती पर इतराते है,
साली जिंदगी बर्बाद हो गई,
        और अपनी तबाही ,
      शायरी लिख - लिख सुनाते है....❣️
__________________________________
कोई तुम्हे इतना कहे तो बताना,
कोई तुम्हे इतना चाहे तो बताना,
कोई हमारी तरह तुम्हारी फिक्र करे तो बताना 
हम तुमसे प्यार करते है ये हर कोई कहता है,
कोई हमारे अंदाज मे कहे तो बताना..!
__________________________________
मर्द की आदत हैं अपने पसंदीदा स्त्री पर शक करना..
स्त्री का फर्ज बनता है , उस शक को दूर करना...!
__________________________________
उदास रो रहे हैं चिराग़, रातों के यहां
मक़ान टूटते जा रहे हैं, वादों के यहां
मेरी बची ज़िंदगी,तुम ज़ी के देख लो
ज़नाज़े ही ज़नाज़े हैं,ख़्वाबों के यहां..!
__________________________________
सम्भाल कर रखना अपने मोहब्बत को ,
सुना है, 
नवंबर , दिसंबर के बिछड़े कभी मिलते नहीं..!
__________________________________
दूसरों को जो भी दें हिसाब से दें 
क्योंकि प्रेम हो या भोजन 
किसी को हद से ज्यादा दिया जाए 
तो वो अधूरा छोड़ कर चला जाता है।
__________________________________
कोई तड़पता रहा हमे पाने के लिए 
कोई पा कर भी कदर ना कर सका..!

💔 Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में

तूझसे नज़रे मिलाने की हिम्मत नही मुझमें
मुझे मलाल है में तेरे किसी काम ना सका
__________________________________

जागते हुए कांटे तो सोते हुए गुलाब के फूल लगते हो...
हर वक्त दिल में रहते हो फिर भी कोसों दूर लगते हो...!!
__________________________________

सिर्फ चाकू-छुरियों पे ही बंदिश क्यों है जनाब?
कुछ निग़ाहें भी क़ातिल होती हैं...
__________________________________

मुझे खरोच देना नहीं आया
लोग ज़ख्मों पे ज़ख्म दे देते है
__________________________________

दीवानी से कहो दीवानों सा हाल बनाए
पहले जख्म तो खाएं फिर नमक लगाए
__________________________________

ढूंढते हो "खामियाँ " तो बता दूं 
   हजार है मुझमे !!
मगर "जमीर" और  "वफा "
    कमाल है मुझमे !!
__________________________________

खास होने का भ्रम ना पाले, 
आपको पाकर भी लोग 
आपसे बेहतर की तलाश में रहते हैं..!
__________________________________

हुए हैं जिंदगी में कुछ ऐसे हादसे,
जिन्होंने जान भी ली और जिंदा भी छोड़ दिया..!❤️🥹
__________________________________

माना तुमसे है चेहरे की मुस्कान
मगर दिल की उदासी भी तुम्हीं से है
__________________________________

दिल नही लगता आपको देखे बिना
           दिल नही लगता 
आपके बारे मे सोचे बिना,,,!!
आखे भर जाती हे यह सोच कर
किस हाल मे होंगे आप हमारे
               बिना !!
__________________________________

नहीं चाहता लौटना अब किसी किरदार में,
मैं चाहता हूं कि अब ये कहानी खत्म हो जाए..!🥹❤️


🔥 Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी हिंदी में

आप बस रुतबे की उडान देखो
हम वो परीदे है जो आसमान पर राज करते है ...
__________________________________

जो आपके बगैर खुश है
तो उन्हें खुश ही रहने दो❣️
__________________________________

पांव जमीन पर ही रखना,
         मतलब की हवा तेज है..
  पल भर में अर्श से फर्श का एहसास करवा देगी...✍️
__________________________________

बस यही बात ज़रा समझा मुर्शिद
बेवफ़ा जितने भी हुए हसीन क्यूँ हुए??

__________________________________

ख्वाहिश तो थी मिलने की
पर कभी कोशिश नहीं की
सोचा के जब खुदा माना है उसको
तो बिन देखे ही पूजेंगे ।
__________________________________

तरक्की होगी तो गिराने वाले भी होंगे 
तुम तैयार रहना आजमाने वाले भी होंगे..!!✨🔥
Radhey🙏
__________________________________

बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर  मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में  आम है,
सफलता पानी हो तो ताकत रखो बाज़ुओ 
में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो  के साथ बहना तो लाशो का काम है!! Radhey 🙏
__________________________________

मंजर धुंधला हो सकता हैं मंजिल नही
दौर बुरा हो सकता हैं जिंदगी नही...!!

__________________________________

खामोश रहेगा जमाना
तुम बस पैसा कमाना
__________________________________

तेरे साथ का मतलब जो भी हो
तेरे बाद का मतलब कुछ भी नहीं..
__________________________________

वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है

__________________________________

समय ने जब भी अंधेरों से दोस्ती की है
जला के अपना ही घर, हमने रोशनी की है 
__________________________________

लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है
जिनके खुद के खाते ख़राब हैवो मेरा हिसाब लिए फिरते है 
__________________________________

हमारी शराफत का यूँ फायदा मत उठाओ,
जिस दिन हम बदमाश बन गए, उस दिन पछताओगे।
__________________________________

जो मेरे खिलाफ बोलते हैं,
उन्हें मैं अपने स्टाइल से जवाब देता हूँ।
__________________________________

हम वो नहीं जो सबको पसंद आएं,
हम खुद के लिए खुद की पसंद हैं।
__________________________________

दिल साफ रखो क्योंकि लोग कानों से नहीं,
दिल से पहचानते हैं।
__________________________________

हमसे जलने वालों की कमी नहीं,
लेकिन हमें फर्क भी नहीं पड़ता।

💑 Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी हिंदी में

वो रिश्ता ही क्या,,
          जिसे निभाना 💞 पडे,!!
वो प्यार 💕 ही क्या,,
              जिसे जताना 💙 पडे,
प्यार ♥️ तो,,
         एक खामोश ❤️ एहसास है,
वो एहसास 💕 ही क्या,,
             जिसको लफ्जों मे,,..
बताना पडे..!!❤😊
__________________________________

बस हर पल तुझे ही इतनी सिद्दत से देखा मैंने..,
कि अपनी जरूरतों को भी तुमसे आगे कभी नहीं देखा मैंने।
#love
__________________________________

और कितना मैं लिखूँ तेरी याद मे अब कोई दम नही रहा मेरी फरियाद मे.
रूह भी मेरी मुझसे छिन के ले गयी मैं मैं ना रहा तेरे बाद मे.
__________________________________

खुदा ही जाने क्यूँ तुम हाथो पे मेहँदी लगाती हो,
बड़ी नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो।
#love
__________________________________

हूं अगर खामोश तो ये न समझ
कि मुझे बोलना नहीं आता....😐
रुला तो मैं भी सकता था
पर मुझे किसी का दिल तोड़ना नहीं आता।
💔💔
#life
#sad
#missyou
__________________________________

ढूँढ लिया है खुद में ही सुकून,
ये ख्वाहिशें तो खत्म होने से रहीं।।
__________________________________

बिना सोचे समझे
तुम्हें दूसरों के साथ तोल देता हुँ
तुम भी दूसरों के जैसी हो
ऐसा मैं ग़ुस्से में बोल देता
__________________________________

प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नही किया तो करके देखो,
ये हर दर्द सहना सिखा देता है।
__________________________________

बरबाद कर देती है मोहब्बत 
हर मोहब्बत करने वाले को, 
क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता 
और दिल बात नहीं मानता।
__________________________________

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा।
__________________________________

इश्क़ की जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी तकलीफ से डर लगता हैं,
जो मुझे तुझसे जुदा कर दे,
हाथ की उस लकीर से डर लगता हैं.....!!!
__________________________________

चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा,
मेरी ज़िंदगी से वो इस तरह खेलता रहा,
ना उतरा कभी मेरी ज़िंदगी की झील में,
बस किनारे पर बैठा पत्थर फेंकता रहा।
#sad
#love
__________________________________

जो बदल जाए वो यार कैसा,
जो छूट जाए वो साथ कैसा,
लोग अक्सर मुझे कहते है कि प्यार फिर से हो जाएगा,
जो प्यार फिर से हो जाय वो प्यार कैसा.....!!!!!
😘😘😘😘😘

🌟 Friendship Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी हिंदी में

  1. सच्ची दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती,
    जो मिल जाए तो उसे खोना मत।

  2. दोस्ती नाम है सच्चे प्यार का,
    जो हर ग़म में साथ निभाए।


😂 Funny Shayari in Hindi | फनी शायरी

  1. रिश्ता दिल से होना चाहिए,
    Facebook और WhatsApp से नहीं।

  2. पढ़ाई में मन नहीं लगता,
    लेकिन Instagram पर घंटों बीत जाता है।


🙏 Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी

  1. जो मंजिल को पाने का हौसला रखते हैं,
    वो रास्ते की मुश्किलों से नहीं डरते।

  2. संघर्ष जितना कठिन होगा,
    जीत उतनी ही शानदार होगी।


🔥 Conclusion | निष्कर्ष

यह 100+ बेस्ट शायरी कलेक्शन हर मूड और हर इमोशन के लिए परफेक्ट है। अगर आपको यह शायरी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

अगर आप और भी बेहतरीन लव शायरी, सैड शायरी, एटीट्यूड शायरी, और रोमांटिक शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो हमारे ब्लॉग को फॉलो करें!

आपको इनमें से कौन सी शायरी सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में जरूर बताएं!

Tags

Post a Comment

0Comments

plzz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)