Use Google Assistant to organize life

Use Google Assistant to organize life

Photo by William Hook on Unsplash 

xलाइफ ऑर्गनाइज करने के लिए काम लें गूगल असिस्टेंटगूगल असिस्टेंट अब अपने यूजर्स के लिए स्मार्ट स्पीकर्स ही नहीं, बल्कि स्मार्ट होम डिवाइसेज और स्मार्टफोन्स में मौजूद है और दुनिया भर में मॉडर्न होम्स में अपनी एक खास जगह बना चुका है। यह असिस्टेंट यूजर्स के जनरल नॉलेज के सवालों का जवाब देने से लेकर आपको ईमेल चेक करने और अप्वाइंटमेंट्स याद दिलाने तक कई तरह के काम कर सकता है। उदाहरण के लिए अगर टाइल ट्रैकर का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल असिस्टेंट की मदद से अपनी चाबी, वॉलेट और यहां तक कि फोन को भी आसानी से ढूंढ सकते हैं। ऐसे में अगर आप गूगल असिस्टेंट के नए यूजर है या इसके लेटेस्ट फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो यह गाइड आपके लिए मददगार होगी।> रोजमर्रा के काम में ले सकते हैं मददकैलेंडर में इवेंट चेक करने से लेकर शॉपिंग लिस्ट बनाने तक गूगल असिस्टेंट आप के लिए एक पर्सनल पीआर के तौर पर काम कर सकता है। उदाहरण के तौर पर इससे आप पूछ सकते हैं कि दिन में आपके कौन-कौन से इवेंट्स है और कब है। इसी तरह अगर आप दिन में बेहद व्यस्त हैं और ट्विटर की लेटेस्ट स्टोरीज को ब्राउज़ करने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो गूगल असिस्टेंट आपको ये पढ़कर भी सुन सकता है। इतना ही नहीं आप इसे कभी भी अपनी पसंदीदा मीडिया साइट पर न्यूज़ प्ले, स्टॉप या पॉज करने के लिए कह सकते हैं और काम करते-करते खुद को अपडेट रख सकते हैं।> सफर में भी करता है बड़ी सहायतासफर में गूगल असिस्टेंट को काम में लेने का सबसे आसान तरीका है इसे गूगल मैप्स के साथ इस्तेमाल करना। अगर आप आईफोन यूजर है तो इसे पहले एप स्टोर से डाउनलोड करें। उदाहरण के लिए अगर आप ऑफिस से घर जाने के लिए सबसे अच्छा रास्ता जानने के लिए इसकी मदद लेना चाहे तो आपको एप में अपने घर का एड्रेस होम नाम से सेव करके रखना होगा। यह कर लेने के बाद आप जब भी गूगल असिस्टेंट को टेक मी होम का कमांड देंगे तो वह आपको गूगल मैप्स से जानकारी इकट्ठा कर बेस्ट रूट की जानकारी दे देगा। यह आपको ट्रेफिक अपडेट्स और बंद रास्तों के बारे में भी बताता है।> स्मार्ट होम को करें कंट्रोलगूगल असिस्टेंट का सबसे महत्वपूर्ण रोल है आपके स्मार्ट होम को कंट्रोल करना, आपके कनेक्टेड लाइटबल्प्स, स्मार्ट थर्मोस्टेट और यहां तक कि आउटडोर सिक्योरिटी कैमरा के लिए एक सिंगल वॉइस एक्टिवेटेड हब की तरह काम करना। और हां आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद गूगल असिस्टेंट एप से, गूगल होम स्पीकर से या अपने एंड्राइड टीवी से सभी कनेक्टेड होम डिवाइसेज को कमांड दे सकते हैं। ऐसे कई ब्रांड्स है जो इस असिस्टेंट के लिए काम करते हैं जैसे फिलिप्सलाइटबल्प्स, निएटो रोकेट वेक्यम्स और गूगल की बेस्ट कंपनी के बेस्ट थर्मोस्टेट - ई और नेस्ट कैम आइक्यू।> ये डिवाइसेज करते हैं सपोर्टअधिकतर यूजर्स यह मानते हैं कि गूगल असिस्टेंट एक ऐसी सर्विस है जो केवल स्मार्टफोंस के लिए ही उपलब्ध है। अगर आप भी यह यही मानते हैं तो आप सही नहीं है। असल में गूगल असिस्टेंट आपको गूगल होम के स्पीकर्स की रेंज जैसे गूगल होम मिनी, गूगल होम मैक्स और स्मार्ट डिस्प्लेज जैसे गूगल होम हब और गूगल नेकस्ट  हब मैक्स पर भी अपनी सर्विसेज देता है। इसके साथ ही यह थर्ड पार्टी डिवाइसेज की बड़ी रेंज जैसे कि सोनेस वन स्पीकर, द  टिकवॉच और स्मार्टवॉच आदि के साथ भी आता है। इसके अतिरिक्त कुछ कोर्स में भी गूगल असिस्टेंट बिल्ट - इन होता है।> रिमोट उठाए बिना चलाएं टेलीविजनतकनीक की इस दुनिया में क्या नहीं हो सकता। अगर आप अपने टेलीविजन को कंट्रोल करने के लिए रिमोटस जेसे डिवाइसेज  से छुटकारा पाना चाहते हैं तो गूगल असिस्टेंट आपकी मदद कर सकता है। आपको अपना टीवी क्रोमकास्ट डोंगल या बिल्ट - इन क्रोमकास्ट सॉफ्टवेयर की मदद से चलाना होगा। ऐसा करके आप अपने स्मार्टफोन, टेबलेट या गूगल होम स्पीकर को कमांड देकर टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। अगर आपके पास एंड्राइड टीवी है तो आप कोई भी प्रोग्राम प्ले या पॉज करने, टीवी को ऑन - ऑफ करने और यहां तक कि नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे एप्स चलाने के लिए रिमोट को बोलकर कमांड्स दे सकते हैं। अगर आपके रिमोट में माइक्रोफोन नहीं है तो आपको ये कमांड्स अपने स्मार्टफोन में मौजूद असिस्टेंट को या गूगल होम स्पीकर को देनी होगी।गूगल असिस्टेंट अपडेट्स_________________________• गूगल असिस्टेंट को ब्लूटूथ ट्रैकर टाइल के साथ जोड़े। अब टाइल से अटैच किसी भी चीज जैसे चाबी को ढूंढने के लिए आपको अपने स्मार्ट स्पीकर को आवाज देकर उसे ढूंढने को कहना होगा।__________________________• गूगल के पहले वायरलेस ईयरबड्स जल्द ही आएंगे जिनकी मदद से गूगल असिस्टेंट को हैंड्सफ्री एक्सेस मिलेगा।• गूगल के पहले वायरलेस ईयरबड्स जल्द ही आएंगे जिनकी मदद से गूगल असिस्टेंट को हैंड्सफ्री एक्सेस मिलेगा।___________________________• लिस्ट क्रिएट करने और नोट्स बनाने में अब गूगल असिस्टेंट बेहतर तरीके से सपोर्ट करेगा। इसके लिए यह गूगल कीप, एनी - डू, एनीलिस्ट जैसे बर्ड पार्टी एप्स के साथ आने की तैयारी कर रहा है।___________________________• अब आप गूगल असिस्टेंट को एंड्रॉयड के एम्बिएट मोड पर भी काम ले सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप फोन को चार्जिंग के दौरान लॉक स्क्रीन पर इसे कमांड दे सकते हैं।
x

Reactions

Post a Comment

0 Comments