blog kya hai, blogging se paise kaise kamaye hindi in 2020

 blog kya hai, blogging se paise Kaise kamaye Hindi in 2020

How to earn online money from blogging, blogging  से पैसा कैसे कमाए

blog kya hai, blogging se paise Kaise kamaye Hindi in 2020



Friends, आज की हमारी इस पोस्ट में मैं  blog क्या होता है और blogging se paise kaise kamaye hindi in 2020, इसके बारे में पुरे विस्तार से बताने वाली हूं

 वैसे तो बहुत से तरीके ऐसे हैं जिनके जरिए हम Internet  से ghar baithe online paise  कमा सकते हैं और इनमें भी मेरे ख्याल से सबसे अच्छा तरीका है blogging. friends,  आप भी यह जाना चाहते हैं blog  क्या होता है और blogging se paise kaise kamaye जाते हैं तो पढ़ते रहिए हमारी इस post को

Friends, आप भी blogging में अपना career बना सकते हैं अगर आपको किसी चीज के बारे में अच्छी खासी knowledge हो, साथ ही आप लिखना भी पसंद करते हो।


please इसे भी पढ़े -

Online Earning कैसे करें घर बैठकर

how to make money online for beginner, (How to make money online in 2020)

online part time jobs के द्वारा किसी और से काम करवा कर घर बैठे online पैसे कमाये


जैसा कि आजकल Internet use करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है इसके साथ ही blog बनाने वालों की संख्या भी। क्योंकि आज की generations  यही चाहती है कि वह घर बैठे paise kamaye । इसलिए वह internet पर भी यहीsearch करते हैं कि blogging se paise kaise kamaye hindi in 2020 या online paise kaise kamaye jate hai

Friends,  इस पोस्ट में मैं आपको यही समझाने वाली हूं कि आप bloging se paise kaise kamaye जा सकते हैं?

 blog kya hai, blogging se paise kaise kamaye hindi in 2020

Blog kya hai- Friends, जब भी हम internet पर किसी चीज से related topics search करते हैं तो हमारे सामने search engines बहुत सारे results show करता है। क्या आपको पता है कि यह results पहले से ही search engine पर कैसे मौजूद होते हैं friends?  आप और मेरे जैसे बहुत सारे लोग होते हैं जो इन जानकारियों से related अपना एक या उससे भी अधिक articles लिखते हैं और उन्हें blog बनाकर उस पर डालते हैं और वही articles इन search engines पर rank करती हैं और जब हम search engines पर किसी चीज के बारे में search  करते हैं तो वह search engine हमारे सामने उस से related बहुत सारी websites show करता है जिससे हमें हमारे topic  से related जानकारी मिल जाती है। इन्हें ही blog कहा जाता है जिन पर articles डाल कर blogging se paise kamaye जाते हैं।

Friends, आपने कभी यह गौर किया है कि वह लोग यह article लिखते क्यों है हमारे लिए। वह लोग हमारे लिए आर्टिकल free में तो लिखेंगे नहीं। उन्हें इससे कुछ ना कुछ फायदा तो अवश्य ही होता होगा, तभी तो वह लोग हमारे लिए इतनी मेहनत करके महत्वपूर्ण जानकारियां लिखते हैं । तो friends, मैं आपको यह बता देना चाहती हूं कि वह लोग blogging के जरिए ही paise kamate है।

 

Friends, जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुकी हूं कि हम जब भी search engines पर किसी topic के बारे में search करते हैं तो search engine हमारे सामने बहुत सारे articles show  करता है और यह सारे articles कोई ना को blog post  ही होती है।

अब बात यह आती है कि इन blog post से अपनी इस blogging se paise kaise kamaye जाते हैं? कोई भी blogger घर बैठे इन blog posts के जरिए paise kaise kamata है? तो चलिए friends मैं आपको यह भी बता देती हूं-

Friends, search engines हमारे सामने जो article show करता है और जब हम इनमें से किसी एक article के link पर click कर उस website को open करते हैं तो अक्सर आपने यह  notice किया होगा कि जब आप वह article पढ़ते हैं तो बीच-बीच में adds शो करती है। इन्हीं adds के द्वारा blogging se paise kamaye जाते हैं । एक blogger इन्हीं adds के जरिए घर बैठे अच्छी खासी online earning करता क्योंकि जिस किसी कंपनी का वह add होता है वह कंपनी उस blogger को अपने adds लगाने के paise देती है जिससे वह blogger महीने के लाखों रुपए कमाता है।

Friends, अब बात आती है कि blog/website कैसे बनाया कैसे जाता है?  How to create a free blog/website?

Friends, इसके लिए आप सबसे पहले आप अपने search engine के search bar में blogger.com,  type करें और search के option पर click करें।

फिर आप को create a unique blog पर क्लिक करना है

अब आपके सामने आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको create a new blog  के option पर click करना है।

इसके बाद आपको अपने Gmail account से sign up करना है।

इसके बाद आपको अपने blog का title और address type करना हैं

आपको जो भी theme/template पसंद है वह select करें

 Then, create के option पर click करें।

अब आपका blog तैयार है। इस तरीके से आप हमारे इन steps को follow करके अपना एक फ्री blog/website बना सकते हैं।
अब friends, blog तो आपने बना लिया है अब आपको इसमें daily कोई ना कोई post भी जरूर लिखनी पड़ती है तभी आपका blog, search engine पर rank करेगा।

जब आपके blog पर काफी अच्छा traffic आने लग जाता है तो आप अपने blog को Google adsense से connect करके blogging se paise kamana शुरू कर सकते हैं।

उम्मीद करती हूं friends मेरी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आपको कुछ ना कुछ सहायता तो अवश्य मिलेगी, अगर फिर भी आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमें comment करके जरूर बताएं और हमारी website से जुड़ने के लिए हमें subscribe भी करें। साथ ही अगर आपको यह post अच्छी लगी हो तो अपने friends के साथ में share भी जरूर करें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments